शहर पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. शहर के बजरंग नगर स्थित न्यू गोंदिया अस्पताल में एक महिला से 25 हजार रु. की ठगी करने वाले आरोपी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सड़क अर्जुनी तहसील के रेंगेपार निवासी हिवराज महादेव सूर्यवंशी (52) है. अपराध का खुलासा महज 12 घंटे के अंदर किया गया.
मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के चिखली निवासी कमल घोगू मस्करे (53) के पोते ही हालत बिगड़ गई थी. उसे इलाज के लिए गोंदिया शहर के बजरंग नगर स्थित न्यू गोंदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसकी मां बाहर बैठकी थी. इसी बीस अज्ञात व्यक्ति ने महिला के पास जाकर उसका भरोसा जीत लिया. जब कमल मस्करे बाहर गया तो उस व्यक्ति ने महिला के पास पहुंचा और कहे लगा कि तुम्हारे पिता अस्पताल की फीस भरने के लिए 25 हजार रु. मांग रहे हैं. महिला ने उस पर भरोसा कर उसे 25 हजार रुपए दे दिए. फिर्यादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने तकनीकी विश्लेषण व गोपनीय सूत्रों के आधार पर आरोपी हीवराज महादेव सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 25 हजार व 65 हजार रु. किमत की मोटरसाइकित जब्त किया गया. जांच हवलदार कवलपालसिंग भाटिया कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, हवलदार कवलपालसिंग भाटिया, सुदेश टेंभरे, जागेश्वर उईके, प्रमोद चव्हाण, सतिश शेंडे, दीपक रहांगडाले, सिपाही मुकेश रावते, कुणाल बारेवार, सुभाष सोनवाने, दिनेश बिसेन, अशोक रहांगडाले ने की.
महिला से ठगी करने वाले को महज 12 घंटों में किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES