गोंदिया : नौ दिन गुंजेंगे माता के जयकारे एव भक्ती भाव मे गोरेगाव से २ किलोमीटर दूर कटंगी प्रकल्प स्थित मातामाय देवस्थान में प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्री पर्व दिनांक १५ ऑक्टोबर से दिनांक २३ ऑक्टोबर तक आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के तहत दिनांक १५ ऑक्टोंबर रविवार को संध्या ७ बजे मातामाय देवस्थान कटंगी प्रकल्प पे मूर्ति का जलाभिषेक, शृंगार, माल्यार्पण, घटस्थापना कर ज्वारा रोपण, ध्वजारोहण ज्योति प्रज्वलित किया जायेगा। दि. १९ ऑक्टोंबर गुरुवार को पंचमी निमित्त विभिन्न जस /भजन मंडळ द्वारा जागरण किया जायेगा। दिनांक २२ आक्टोंबर रविवार को अष्टमी निमित्त पूर्णाहुती, महायज्ञ, नौकन्या पूजन, कन्या भोज किया जायेगा।
दिनांक २३ ऑक्टोंबर सोमवार को ज्योती कलश एवं ज्वारा विसर्जन किया जायेगा एवं महाप्रसाद वितरण किया जायेगा उपरोक्त सभी कार्यक्रम मातामाय देवस्थान कटंगी प्रकल्प पे ही होंगे यह जानकारी मातामाय देवस्थान के अध्यक्ष रेखलाल टेंभरे ने दी है।
*जिन श्रद्धालुओं को अपने नाम से घटस्थापना करणा है वे ५०१/- रु जमा कर बुकिंग कर सकते है।*
*१४ ऑक्टोबर तक**मनाचा गाभारा जर सुंदर विचारांनी भरला असेल , तर संस्काराचा सुगंध सगळी कडे पसरतोच*