गोंदिया. शहर में पिछले ५ वर्षो से नेत्रदान जैसे महान कार्य करने वाले नरेश लालवानी(नेत्र मित्र)को नागपुर स्थित बाबासाहेब आंबेडकर ऑडिटोरियम में १० दिसंबर २०२३ को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू काश्मीर पुलिस में तैनात एसीपी शाहिदा परवीन गांगुली (एनकाउंटर स्पेशलिस्ट) द्वारा नेत्रमित्र नरेश लालवानी (9011923034) के कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में पीआई अरविंद महर्षि, डॉ. सारिका कुलकर्णी, मानवाधिकार अध्यक्ष मिलिंद दहिवले साथ ही साथ संपूर्ण महाराष्ट्र से आए समाजसेवी उपस्थित थे।
मानवाधिकार संगठन द्वारा नेत्रमित्र नरेश लालवानी सम्मानित
RELATED ARTICLES