गोंंदिया : तिरोडा – तुमसर रोड पर स्थित बिरसीफाटा के मुख्य चौराहे पर तुमसर की ओर जाने वाली मोड़ पर अदानी पावर प्लांट से तुमसर की ओर राख ले जा रहा टिप्पर क्र. एमएच 19 – सीवाय 1673 13 मई की रात 1 बजे पलट गया. हादसे मे चालक व क्लिनर सकुशल बच गए. प्रत्यक्ष दर्शीयोके अनुसार चालक व उसके साथी को हलकी चोट लगने की बात बताई जा रही है. टिप्पर पलटने से राख दुकानो मे घुस गई. दुर्घटना रात्री के समय होने से बडा हादसा होने से टल गया.
मुख्य चौराहे पर राख से भरा टिप्पर पलटा
RELATED ARTICLES