4 किमी मार्ग पर सैकड़ो गड्ढे : आवागमन करना हुआ मुश्किल
गोंदिया. तहसील के मुर्री से भागवतटोला मार्ग का निर्माण 3 वर्ष पूर्व किया गया था. लेकिन देखरेख व मरम्मत के अभाव में यहां सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है. जिस कारण अब इस मार्ग पर ट्रक फंस रहे है. वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है. लेकिन लोक निर्माण विभाग इस मार्ग की मरम्मत की ओर अनदेखी कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि मुर्री से भागवतटोला यह चार किमी का मार्ग है. पिछले तीन-चार वर्ष पूर्व इस मार्ग का डामरीकरण किया गया था. लेकिन तीन साल में ही सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है. चार किमी रास्ते का जगह-जगह डामर निकलकर सैकड़ों गड्ढे तैयार हो गए है. कुछ जगह सड़क की हालत इतनी खराब है कि, वाहन कहां से निकाले? ऐसा सवाल वाहन चालक कर रहे हैं. मुर्री से भागवतटोला मार्ग से दिन रात भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है. वहीं परिसर के गांवों के लोग भी इसी मार्ग से आवागमन करते है. इस वर्ष के शुरुआत में इस गड्ढों के कारण ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी. जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई थी. अब इस मार्ग पर ट्रक फंस रहे है. जिससे ट्रक चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की जा रही है.
बारिश में गड्ढों अंदाजा लगाना मुश्किल
मुर्री-भागवतटोला मार्ग पर सैकड़ो गड्ढे पड़ गए है. चार किमी मार्ग की हालत दयनीय हो गई है. बारिश के दिनों में लोगो की समस्या और बढ़ जाती है. बारिश का पानी इन गड्ढों में भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए उनको दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है.