गोंदिया : गोंदिया जिला यादव समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्तिथि में स्थानीय यशोदा सभाग्रह में एक सभा का आयोजन कर समाजिक एकता का परिचय देते हुए मौजूदा गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति संचालक मंडल चुनाव में सेवा सहकारी संस्था (विमुक्त जाती भटकी जमाती) से लोकप्रिय उम्मीदवार शिवसेना गोंदिया जिला प्रमुख श्री पंकज एस. यादव इनके सम्मान में दुसरे उम्मीदवार श्री राहुल राजकुमार यादव द्वारा अपनी उम्मीदवारी अर्ज वापस लिए जाने पर तथा गोंदिया तालुका सहकारी शेतकरी खरीदी बिक्री समिति चुनाव में सर्वाधिक मतदान पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर श्री राहुल राजकुमार यादव जी का सकल यादव समाज की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री गोपाल जी यादव, अशोक जी यादव( मझले भैया), मुन्ना यादव ठेकेदार, सैलेश यादव, यादव वकील साहेब, निखिलेश यादव व समाज के अन्य युवा प्रमुखता से उपस्थित थे।
यादव समाज ने दिखाया एकता का परिचय, किया राहुल राजकुमार यादव का सत्कार
RELATED ARTICLES