ग्रामपंचायत कर्मीयों का जिला अधिवेशन संपन्न
गोंदिया : यावलकर समिती की सिफारिशे मान्य कर नगर परिषद, नगर पंचायतो के मुताबिक वेतन श्रेणी, पेंशन और कर्मीयों का आकृतीबंध पुनर्निर्धारित कराने एवंम वेतन के लिए सरकार द्वारा सौ फिसदी अनुदान आदि न्यायपूर्ण मांगो को हासिल कराने हेतू राज्यभर तिव्र आंदोलन के निश्चय के साथ महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी महासंघ (संबंध आयटक) का जिला अधिवेशन भवभुती रंग मंदिर गोंदिया मे जिलाध्यक्ष चत्रुघन लांजेवार की अध्यक्षता मे तथा महाराष्ट्र राज्य खेतमजदुर युनियन के महासचिव कॉ.शिवकुमार गनवीर के उद्घाटकीय संबोधन के साथ संपन्न हुआ ईस अवसर पर राज्य महासंघ के कार्याध्यक्ष काॅ.मिलिंद गनविर, सचिव निलकंठ ढोके (अमरावती), हौसलाल रहांगडाले(राज्य उपाध्यक्ष आयटक),रामचंद्र पाटील (जिलासचिव आयटक),करूना गनविर (शालेय पोषन आहार कर्मचारी युनियन),शालुताई कुथे,वर्षा पंचभाई (आशा,गटप्रवर्तक कर्मचारी युनियन),सुकदेव शहारे (जिला कार्याध्यक्ष)की प्रमुख ऊपस्थिती तथा मार्गदर्शन मे हुआ,कार्यक्रम की प्रस्तावना रविंद्र किटे (सचिव) ने रखी अधिवेशनके समापन पर महेंद्र कटरे ने आभार प्रकट किया ईस अधिवेशन मे जिले के कर्मीयो की विविध समस्याए और उसके निवारण के संबध मे चर्चा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए 41 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मत चुनाव किया गया जिसमे चत्रुघन लांजेवार (अध्यक्ष),महेंद्र कटरे(कार्याध्यक्ष),मिलिंद गनविर (महासचिव),महेंद्र भोयर (कोषाध्यक्ष),रविंद्र किटे(सचिव),विष्णु हत्तीमारे (संगठन सचिव)ईश्वरदास भंडारी,अशोक परशुरामकर, आशिष ऊरकुड़े (ऊपाध्यक्ष),बुधराम बोपचे, खोजराम दरवड़े (सहसचिव)तथा महिला प्रतिनिधीयों मे दिप्ती राणे, संगीता चौरे, संगीता गावड़, सुनिता ठाकरे, चांदनी शहारे का शमावेश है ईस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिती के विनोद शहारे,सुनिल शहारे,मोहन डोंगरे,भाऊराव कटंगकार, सुनिल लिल्हारे,देवेन्द्र मेश्राम, माणिक ऊके, श्याम कटरे, मुकेश बिसेन, राजेश भोकासे,जगदिश ठाकरे, यशवंत दमाहे, दुर्गेश न्यायकरे, सुनंदा दहिकर आदि ने प्रयास किए.
यावलकर समिती की सिफारिशो के लिए तिव्र आंदोलन के निश्चय के साथ
RELATED ARTICLES