गोंदिया. धुकेश्वरी मंदिर क्षेत्र स्थित पवन तालाब में 25 सितंबर की रात युवक ने कूदकर आत्महत्या की है. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम सागर राजनकर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के कुमार वाइन शॉप में काम करने वाले युवक सागर राजनकर (26) ने सोमवार की रात 12 बजे के बीच धुकेश्वरी मंदिर क्षेत्र में पवन तालाब में कूदकर आत्महत्या की. आत्महत्या करने से पहले, उसने अपने परिवार को बताया और घर से निकल गया. 26 सितंबर सुबह उसका शव तालाब से बरामद किया गया. उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है. देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार करंजेकर कर रहे हैं.
युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES