गोंदिया : तिरोडा येथील डाॅ. सुशील राहंगडाले के हास्पिटल में तिरोडा क्षेत्र की एक महीला रुग्ण अत्याधिक रक्तस्राव की बिमारी ले कर आयी। इस महीला रुग्ण को सोनोग्राफी करने की सलाह दी गई।सोनोग्राफी होने के पश्चात इस रुग्ण को 4 किलो का गर्भाशय गोला दिखाई दिया। संपूर्ण जांच करने के पश्चात डा. सुशील राहंगडाले इस रुग्ण को संपूर्ण गर्भाशय निकालने की सलाह दी।
इस महीला रूग्ण को राहंगडाले मेटरनिटी व मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में भर्ती कर इस 4 किलो के गर्भाशय गोले को 2 घंटे चले ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक निकाला गया। इस रुग्ण को 7 दिन बाद संपूर्ण स्वस्थ होने के पश्चात छूटी दी गई। इस सफलता पूर्वक किये गये आपरेशन को डाॅ.सुशील राहांगडाले, डाॅ. सयास केन्द्र, डाॅ. बाजपेयी, डाॅ. नागभीरे ऐव संपूर्ण राहंगडाले हास्पिटल के स्टाफ विशेष योगदान दे कर किया गया।इससे पूर्व राहंगडाले हॉस्पिटल में सिजेरियन , नॉर्मल डिलीवरी, स्त्री नसबंदी , गर्भाशय संबंधी बिमारी के कई सफलता पुर्वक आपरेशन किये गये है।
रहांगडाले हाॅस्पिटल में निकाला गया 4 किलो का गर्भाशय से गोला
RELATED ARTICLES