एनसीपी भवन गोंदिया में पार्टी की 24वीं वर्षगांठ मनाई
गोंदिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, विनोद हरिनखेड़े की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में मनाई गई. इस दौरान गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सांसद सुप्रिया सुले व सांसद प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गई.
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 80 प्रतिशत सामाजिक सरोकार और 20 प्रतिशत राजनीति की नीति पर काम करती है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार, सांसद प्रफुल्ल पटेलजी के नेतृत्व में विश्वास के साथ काम करने वाली पार्टी है. पार्टी की वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई जा रही है क्योंकि जनता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पवार साहब के साथ मजबूती से खड़े है. इस अवसर पर राजलक्ष्मी तुरकर, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, विशाल शेंडे, रफीक खान, पूजा अखिलेश सेठ, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, डा. माधुरी नासरे, सुशीला भालेराव, एड. वैशाली जाधव, विनीत सहारे, अश्विनी पटले, निरज उपवंशी, सरला चिखलोंडे, शंकरलाल टेंभरे, आशा पाटिल, कुंदा दोनोडे, पुस्पलता माने, लता रहांगडाले, मानवती बैस, भाविका नागपुरे, चेतना पराते, केवल बघेले, घनश्याम मस्करे, राजु एन. जैन, अखिलेश सेठ, मोहन पटले, पियुष झा, रवि मुंदडा, भगत ठकरानी, नितिन टेभरे, चंद्रकुमार चुटे, इकबाल सय्यद, लीकेश चिखलोंडे, आनंद ठाकूर, योगेश बंसोड, दीपक कनोजे, चंदन गजभिये, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सोनु राय, नागो बंसोड, नागरत्न बंसोड, पंकज चौधरी, पिंटू बनकर, प्रतीक पारधी, राहुल वालदे, युनुस शेख, हरगोविंद चौरासिया, श्याम चौरे, करण टेकाम, लखन बहेलिया, रमण उके, हरबक्ष गुरनानी, कपिल बावनथळे, कुणाल बावनथळे, आरजू मेश्राम, संदीप पटले, हरि आसवानी, घनेश्वर तिरेले, नरहरप्रसाद मस्करे, दिलीप डोंगरे, कान्हा बघेले, संजीव बापट, राजु येडे, सतीश कोल्हे, बबन मेश्राम, दिलिप पाटिल, राजेश नागपुरे, रौनक ठाकुर, निखिल बंसोड, रोहित मेंढे, अमित बडोले, आर्यन कुथे, निखिता दख्खनवार, कमलेश्वरी रहांगडाले, मनीषा कटरे, चांदनी हाडगे, आरती मौजे, माधुरी कळसर्पे, खुशी चौधरी, नेहा लिल्हारे, अजाबराव रहांगडाले, योगेश डोये, प्रकाश नेवारे, प्रकाश बरय्या, दीपक गायधने, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम उपस्थित थे.
राजनीति के साथ सामाजिक सरोकार ही राकांपा का लक्ष्य : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन
RELATED ARTICLES