गोंदिया. शहर की जनता को आने-जाने में हो रही तकलीफ को देखते हुए भाई कल्लू यादव जी ने नगर परिषद द्वारा उसे समस्या का समाधान कराया जो अंडर ग्राउंड मार्ग पर गड्ढा था उसे पर लोहे की जाली फिट कराकर एक बड़ी राहत का काम किया है व अंडर ग्राउंड रोड पर जो गिरिल लगी है उसकी भी रिपेरिंग का कार्य शुरू हो गया है.
लोकेश (कल्लू) यादव ने की अंडर ग्राउंड की समस्या हल
RELATED ARTICLES