गोंदिया. क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल शहरी एव ग्रामीण जनता को घरकुल आवास योजना का लाभ देने हेतु सतत प्रयासरत रहे है। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछले 4 मंजूर डीपीआर के कार्यो की शुरुवात के पश्चात अब 3 नए डीपीआर को मंजूरी प्रदान हुई है।
विधायक विनोद अग्रवाल सतत राज्य व केंद्र सरकार की ओर पत्र व्यवहार कर शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए आवास योजना का लाभ हेतु मांग कर रहे थे। इसी मांग के तहत केंद्र सरकार की ओर से गोंदिया नगर परिषद अंतर्गत 3 नए डीपीआर को मंजूरी प्रदान की गई है।
मंजूर डीपीआर के तहत 1500 घरकुलों का लाभ जरूरतमंदों को प्राप्त होगा। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, जल्द ही शेष घरकुल की मांग हेतु भी सरकार से पत्र व्यवहार कर मांग करेंगे। हमारा प्रयास है कि, हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास उसका आशियाना हो।
विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासो, गोंदिया शहर में मंजूर हुए नए 1500 PM शहरी आवास
RELATED ARTICLES