भंतेजी की उपस्थिति में सविता विनोद अग्रवाल, के हस्ते संपन्न हुआ समता बुद्ध विहार का लोकापर्ण एवं तथागत गौतमबुद्ध प्रतिमा का अनावरण
गोंदिया. क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से शहर के आंबेडकर वार्ड स्थित समता बुद्ध विहार परिसर में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से नवनिर्मित बुद्ध विहार आज बौद्धसमाज को अर्पित कर तथागत भगवान बुद्ध के संदेश को आत्मसात करने का आशिर्वाद प्राप्त किया। आधुनिक, भव्य, सुसज्ज नवनिर्मित बुद्ध समता विहार एवं तथागत गौतमबुद्ध प्रतिमा का अनावरण भंतेजी की उपस्थिति में बुद्ध वंदना के साथ विधायक पत्नी सविता अग्रवाल के हस्ते मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस लोकार्पण एवं अनावरण कार्यक्रम में विधायक पत्नी सविता अग्रवाल ने भगवान गौतमबुद्ध के चरणों में साष्टांग प्रणाम किया वही डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के चरणों में श्रद्धा के फूल अर्पित किये। लोकार्पण व अनावरण समारोह में मंच पर महाथेरो डॉ. तिस्सवंश भंतेजी, थेरो धम्मशिखर भंतेजी, थेरो अमरज्योति भंते जी के साथ ही विधायक पत्नी सविता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि रोहित अग्रवाल, पूर्व पार्षद घनश्याम पानतवने, जयंती उत्सव समिति अध्यक्ष अमित भालेराव, अशोक बेलेकर, मधु बंसोड़, राजेश वासनिक, डॉ. गोकुलाताई भालेराव, सारिकाताई पानतवने, एमएमटी अध्यक्ष असलम भाई आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के तौर पर रोहीत अग्रवाल ने विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी उपस्थित समाज बंधुओं के बीच रखी।
रोहित अग्रवाल ने कहा, क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल तथागत भगवान गौतमबुद्ध के संदेशों को आत्मसात कर डॉ. बाबासाहेब के सिद्धांत समता, बंधुता व न्याय पर चलकर प्रत्येक समाज के उत्थान पर कार्य करने का प्रयास कर रहे है। बौद्ध समाज के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहे है। समाज बंधुओं के लिए सुविधाजनक, सुसज्ज बुद्ध वंदना स्थल का निर्माण हो इस हेतु सतत प्रयास कर शासन से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की निधि मंजूर करायी एवं दो साल में इसे पूरा कर समाज को अर्पित करने का कार्य किया गया है। रोहित अग्रवाल ने कहा, समाज के लोगो को अन्य जगहों पर भी कैसे सुविधाजनक प्रार्थना स्थल प्राप्त हो इसके लिए भी प्रयास कर सूर्याटोला में बुद्ध विहार का सौंदर्य करण, लुंबिनी चौक, पंचशील चौक, पैकन टोली आदि जगहों पर सुसज्ज बुद्ध विहार के निर्माण पर कार्य किया जा रहा है। पांगोली नदी निकट पवित्र स्थल भीमघाट स्मारक के लिए भी डेढ़ करोड़ की निधि मंजूर कराने का कार्य क्षेत्र के आमदार ने किया है। इनके अलावा भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी मदद की जा सकती है इस हेतु भी वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है। शहर के साथ ही अनेक ग्रामों में उनके किये कार्यो से समाज को एक दिशा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
नगर परिषद के पूर्व गट नेता घनश्याम पानतवने ने भी समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मुझे गर्व है कि मैं प्रत्येक समाज के बारे में सोचने वाले, कार्य करने वाले विधायक के साथ जुड़ा हूँ। पानतवने ने आगे कहा, कुछ लोग सिर्फ समाज को गुमराह करने का कार्य करते आये है, जबकि दिया कुछ नही। ऐसे लोग समाज को सिर्फ बांटने का कार्य कर रहे है। हमें ऐसे उपयोग करने वालों से सावधान रहकर समाज को देने वाले उसके भले के बारे में सोचने वाले के साथ खड़ा रहना चाहिए। कार्यकम की प्रस्तावना अमित भालेराव ने रखी जबकि संचालन श्याम चौरे ने किया। सभी का आभार वसंत गनवीर ने माना।
विधायक विनोद अग्रवाल ने बौद्ध समाज को अर्पित किया डेढ़ करोड़ की लागत का सुसज्ज बौद्ध विहार
RELATED ARTICLES