गोंदिया : गोंदिया जिले में एक महीने के उपरांत में भारतीय सैनिक दल के वीर जवान शहीद हुए है. एक महीने पूर्व ही गोंदिया तहसील के ग्राम तुमखेडा से शहीद सुरेशजी नागपुरे यह शहीद हुए जिससे पुरे जिलेवासियो ने नम आखो से उन्हें बिदाई दी उसके एक महीने के उपरांत ही भारत माँ की सेवा और रक्षा में अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर करनेवाले महालगांव (मुरदाडा) ता.गोंदिया के मूलनिवासी शहीद देवीप्रसाद (मुन्ना) लिल्हारे सेवा दौरान शिमला में शहीद हुए। शहीद देवीप्रसाद (मुन्ना) लिल्हारे का पार्थिव महालगांव (मुरदाडा) में लाया गया. वीर जवान के अंतिम दर्शन व पुष्पांजली अर्पित कर शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजली दी और उनके परिवार को इस दुःख की घडी में भेट देकर सांत्वना भेंट दी. साथ ही शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव ने शहीद जवान के आत्मा को ईश्वर शांती प्रदान हो एवं परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे यह कामना की.
वीर शहीद देवीप्रसाद लिल्हारे को शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES