Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी : जिलाधीश...

शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी : जिलाधीश चिन्मय गोतमारे

गोंदिया : नववे विश्व योग दिवस 21 जुन 2023 के उपलक्ष्य में नगर योग उत्सव समिति गोंदिया द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम मे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रोटोकाल अनुसार योग्याभ्यास का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुवा. कार्यक्रम में जिलाधीश चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधिक्षक निखील पिंगळे, गोंदिया नगर परिषद के मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस योग उत्सव मे नगर के करीब दो हजार नागरिकगण सम्मिलित हुए जिसमे सामाजिक संस्था आरोग्य भारती, आर्ट ऑफ लिवींग, अखिल विश्व गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पतंजली योग समिती, रामकृष्ण सत्संग मिशन, योग मित्र मंडल, विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल संगठन / संस्था तथा जिल्हे के सभी केंद्र तथा राज्य शासकीय विभाग जिसमे मुख्यतः जिल्हाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिल्हा परिषद प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन, अग्निशमन विभाग, गोंदिया विधानसभा ग्रुप ,स्टेट बँक ऑफ इंडिया, एसबीआई लाईफ, मारवाडी युवक मंडल, पालावरची शाला आदी इस भव्य कार्यक्रम सम्मिलीत होकर योग उत्सव मनाया.
जिलाधीश चिन्मय गोतमारे ने कहा की, जीवन मे आनेवाले उतार चढाव के कारण जो हम तनावयुक्त् जीवन जी रहे है, उसके लिए योग द्वारा शरीर और मन का मिलन एव संतुलन रखा जाता है. इसलिए शरीर से साथ ही मन से भी स्वस्थ होना जरूरी है. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद हदय, फेफडो की बीमारीया पैदा होने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक शक्ती कम हो गई है, उसे बढाने के लिए जब भी वक्त मिलता है तब आप दैनिक जीवन मे प्रतिदिन योगाभ्यास करे ऐसे जिलाधीश महोदय इन्होने विचार रखे.
मंच संचालन पतंजली योग समिती के श्री नागेश गौतम द्वारा, आर्ट ऑफ लिवींग के श्री विकास देशपांडे इनके द्वारा योगाभ्यास संचालन एव आभार प्रदर्शन समिति सचिव डॉ प्रशांत कटरे इन्होंने किया. उन्होने कहा की, केंद्र सरकार के द्वारा यह वर्ष मिलेटस वर्ष के रूप मे मनाया जा रहा है, इसलिये अपने दैनिक जीवन मे मिलेटस का उपयोग करे एव समृध्द पर्यावरण के लिए अपने घर और परिसर मे गंदगी न होने दे और प्लास्टिक मुक्त मोहल्ला व शहर बनाने का संकल्प करें ऐसा आवाहन डॉ.प्रशांत कटरे इन्होने किया.
विश्व योग दिन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात लोकमान्य ब्लड बँक द्वारा विशेषज्ञ की देखरेख में भव्य रक्तदान शिविर लिया गया. इस पुण्य कार्य मे 31 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर सामाजिक सहयोग प्रदान किया. रक्तवीरो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments