पुष्पांजली भारद्वाज बैस की मांग
गोंदिया : गोंदिया शहर में चल रहे अवैध कारोबार की वजह से युवकों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जिससे युवा वर्ग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है. जिसमें ड्रग्स, क्रिकेट व दारू के अवैध धंदे पर रोक लगाना आवश्यक है. गोंदिया शहर में अवैध कारोबार काफी ज्यादा मात्रा में पनप रहे है. जिससे शहर के युवा वर्ग नशे के आदी हो चुके है व क्रिकेट में हारी जीती करके अपने घर परिवार को बरबाद कर रहे है. इन सब अवैध धंदो पर रोग लगाना आवश्यक आहे, ऐसी मागणी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे महिला आघाडी उपजिला संघठीका पुष्पांजली भारद्वाज बैस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर की है.
शहर में चल रहे अवैध कारोबार रोके
RELATED ARTICLES