Wednesday, October 30, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशिवसेना (उध्दव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में जिला प्रमुख पंकज यादव के नेतृत्व...

शिवसेना (उध्दव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में जिला प्रमुख पंकज यादव के नेतृत्व में अनेको ने किया प्रवेश

गोंदिया. महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही और क्रूर नीतियों का विरोध जताते हुए अनेक पक्षों के कार्यकर्ताओ ने विगत कुछ दिनों में शिवसेना (उबाठा) पक्ष प्रमुख मा.श्री.उध्दवजी बालासाहेब ठाकरेजी के नेतृत्व को स्वीकारते हुए गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख पंकज एस यादव के नेतृत्व में प्रवेश किया है. साथ ही विगत अनेक वर्षो से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गट के जिला प्रमुख जनसेवा में जुटे रहकर जनहित के निर्णय हेतु आंदोलन साथ ही सुख दुःख में सदैव साथ रहकर कार्य करते हुए नजर आ रहे है हाल ही में उन्होंने गोंदिया उत्सव का यह कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे गोंदिया के प्रतिभाओ का सन्मान और कलाकारों के लिए मंच साझा किया था जिसे भरपूर प्रतिसाद मिला जिसके लिए पंकज एस यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और पुरे जिले में इसकी सराहना हुई.

गोंदिया जिले के शिवसेना प्रमुख पंकज एस यादव के कार्यो से प्रेरित होकर कार्यालय में राजेंद्र बनोटे, शैलेश रंगारी, हितेश जांगड़े, बादल नागदेवे, ने प्रवेश किया है. उन सभी प्रवेशकर्ताओ का शिवसेना परिवार में सभी संघटन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है. दरम्यान तेजरामजी मोरघड़े, सुनील लांजेवार, राजेश कनोजिया, हरीश तुलसकर, टोकेश हरिनखेड़े, अनिल मेश्राम, प्रवीण धामड़े, व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments