Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसंपदा फर्नीचर में आग, लाखों का फर्नीचर जलकर खाक

संपदा फर्नीचर में आग, लाखों का फर्नीचर जलकर खाक

समय रहते काबू पा लेने से बड़ा हादसा टला
गोंदिया. फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों रु. का फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. घटना 16 अगस्त की शाम 5 बजे शहर के गौमतनगर इलाके के संपदा फर्नीचर में हुई.
शहर के बाजपेयी वार्ड गौतम नगर क्षेत्र निवासी गजानन कैरकर की संपदा फर्नीचर की दुकान में आग लगने के बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत आग पर पानी डालना शुरू कर दिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया. लेकिन दुकान में फर्नीचर, फोम, जूते का सामान, फर्नीचर पॉलिश, केमिकल आदि सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन दुकान की हालत देखकर लग रहा है कि लाखों रु. का नुकसान हुआ है.आग पर काबू पाने के लिए फायर ऑफिसर नीरज काले, लीडिंग फायरमैन लोकचंद भेंडारकर, छविलाल पटले, ड्राइवर विकास बिजेवार, जीतेंद्र गौर, नीलेश चव्हाण, जाकिर बेग, अजय सहारे, फायरमैन मनीष रहांगडाले, नितेश रहांगडाले, लक्की पांडेले, विजय नागपुरे, सुनील मानकर, किशोर ठाकरे, मुकेश ठाकरे, सुमित बिसेन, सत्यम बिसेन, राहुल मेश्राम, ब्रिजेश बैरीसाल, तेजलाल पटले, अतुल जैतवार, विकास यादव, अजय रहांगडाले, मुकेश माने आदि ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments