रोड पर सर्वपक्षियों का ठिया : निर्माण विभाग के खिलाफ आक्रोश
गोंदिया. रिंग रोड व कुड़वा गांव से डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक रोड की हालत काफी दयनीय हो गई है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर अक्सर लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया जाता रहा है. लेकिन आखिरकार सभी दलों के नाराज कुड़वा, कटंगी के नागरिकों ने 11 सितंबर को सुबह 11 बजे से होटल ग्रैंड सीता के सामने रास्तारोको आंदोलन शुरू कर दिया. जिससे तिरोड़ा की ओर से आने-जाने वाला यातायात ठप हो गया था.
कुड़वा नाका शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. तिरोड़ा से आने और तिरोड़ा, धापेवाड़ा की ओर जाने के लिए यह एकमात्र मार्ग है. इसलिए इस सड़क पर भारी व हल्के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े होटल और व्यवसाय हैं. इसलिए यहां लगातार ट्रैफिक रहता है. इस दौरान कुड़वा से धापेवाड़ा व दासगांव मार्ग पर हरिनखेड़े पेट्रोल पंप से लेकर आंबेडकर चौक तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए. कई महीनों से कई राहगीर और स्कूली बच्चे वहां गिरकर घायल हो चुके हैं. कई लोगों के हाथ-पैर की हड्डियां टूट गईं. इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की गई, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. आखिरकार कुड़वा ग्राम पंचायत ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पहल की और सोमवार, 11 सितंबर सुबह 11 बजे से तिरोड़ा मार्ग पर होटल ग्रैंड सीता के सामने मुख्य सड़क पर आंदोलन शुरू कर दिया. इस आंदोलन के कारण दोनों तरफ से आने वाला यातायात रुक गया था. आंदोलनकारियों ने तब तक नहीं हटने का निर्णय लिया जब तक अधिकारी धरना स्थल पर आकर ठोस आश्वासन नहीं देते. इस वक्त पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर रखा था. आखिरकार दोपहर करीब 2 बजे पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राकांपा जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर धरना स्थल पर पहुंचे. इस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद अधिकारियों ने आकर सड़क बनाने का वादा किया, तो आंदोलन वापस ले लिया गया. आंदोलन में सरपंच बालकृष्ण पटले, जिप सभापति पूजा अखिलेश सेठ, गांव के उपसरपंच, ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, ग्राम पंचायत कटंगी के सरपंच और गांव के नागरिक शामिल हुए.
सड़क निर्माण को लेकर कुड़वा में रास्तारोको
RELATED ARTICLES