नवेगांव की घटना : पुलिस के पहुंचने से पहले हटाया शव
गोंदिया. गिट्टी लाने जा रहे ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. इंजन पर बैठे एक हमाल की दबकर मौत हो गई. ये घटना 9 अक्टूबर सुबह 10 बजे के आसपास तहसील के नवेगांव में घटित हुई. पुलिस के पहुंचने से पहले शव को हटा दिया गया था. मृतक का नाम नवेगांव निवासी भूमेश्वर योगराज कांबले (25) है.
गोंदिया तहसील के नवेगांव के संतोष कटरे का ट्रैक्टर एक चालक और तीन हमाल के साथ गिट्टी लाने जा रहा था. इंजन पर तीन हमाल और चालक बैठे थे. इसी दौरान गांव के पास सीधी व अच्छी सड़क पर चालक की गलती से इंजन ट्रॉली से अलग हो गया और पलट गया. भूमेश्वर योगराज कांबले (25) इंजन के नीचे दब गया जिससे उसके मौत हो गई. वहीं चालक व अन्य हमाल नीचे कूदकर बच गए. पुलिस को सूचना देने से पहले दूसरा ट्रैक्टर बुलाकर इंजन उठवाया गया. फिर भूमेश्वर को उठाकर अस्पताल ले जाया गया. गोंदिया में डाक्टरों ने भूमेश्वर को मृत घोषित कर दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई मौजूद नहीं था. दवनीवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.
सड़क पर ट्रैक्टर पलटा, हमाल की मौत
RELATED ARTICLES