गोंदिया : उग्र वक्तव्यों के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा सनातन संस्कृति को अपमानित करने एवं हिन्दू धर्म विरोधी आपत्तिजनक वक्तव्य के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा गोंदिया जिल्हा द्वारा तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। जिल्हा अध्यक्ष ओम कटरे के नेतृत्व में एकत्रित सभी युवा मोर्चा कार्यकताओ ने नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। राजनियिक लाभ के लिए सार्वजनिक तौर पर बोलते वक़्त उटपटांग भाष्य करने वाले जितेंद्र आव्हाड का सामाजिक बहिष्कार करने का आवाहन इस मौके पर सभी युवाओ ने किया। विरोध प्रदर्शन में जिले के भाजपा नेताओ ने भी शिरकत की एवं युवाओ के साथ प्रदर्शन में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रमुखतः पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले, जि.प. सभापति संजय टेंभरे, संजय कुलकर्णी, सुनील केलनका, धनलाल ठाकरे, संजय मुरकुटे, अंकित जैन, तिजेश गौतम,पारश पुरोहित, गुड्डू चांदवानी मिलिंद शेवाळे, मनोज पटनायक, नेत्रदीप गावंडे, पुरुषोत्तम ठाकरे, अशोक जयसिंघानी, महेंद्र शहारे, अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष हेमने, संतोष हनवते, पंकज उइके, लोकेश उपराड़े, पंकज भिवगड़े, अमित आर्य, कमलेश पाचे, भरत लिल्हारे आदि उपस्थित थे।
सनातन धर्म संस्कृतीचा अपमान करने वाले जितेंद्र आव्हाड इनके विरुद्ध भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
RELATED ARTICLES