गोंदिया. धनगर समाज को आदिवासी अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के निर्णय को लेकर आदिवासी समुदायों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है. धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल ना करें इस मांग को लेकर गोंदिया में नकली आदिवासियों के खिलाफ असली आदिवासी समुदाय सड़क पर उतर आया है. यह मोर्चा 30 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे गोंदिया इंदिरा स्टेडियम से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला गया. इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. इस आक्रोश मोर्चे में लगभग दस हजार आदिवासी समाज बांधव शामिल हुए थे. विशेष उल्लेखनीय यह है कि बहुत ही शांति प्रिय ढंग से मोर्चा निकाल कर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तक आदिवासी समुदायों ने लाइन लगाकर अपनी आदिवासी संस्कृति का परिचय दिया.
सरकार के विरोध में आदिवासियों का आक्रोश मोर्चा, हजारों की संख्या में उपस्थिति
RELATED ARTICLES