Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedसाढ़े चार हजार वोटर सूची से बाहर

साढ़े चार हजार वोटर सूची से बाहर

जिले में बढ़े साढ़े अठारह हजार मतदाता
गोंदिया. पिछले वर्ष जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया गया था. उसके लिए अंतिम सूची 5 जनवरी 2022 को रिलीज़ किया गया था. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 18 हजार 743 मतदाता बढ़े हैं और 4 हजार 458 मतदाता बाहर हो गए हैं. जिले के मतदाताओं में पांच तृतीयपंथीयों को भी शामिल किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 4 अगस्त 2021 के अनुसार 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम मतदाता की घोषणा 5 जनवरी 2022 को जिलाधीश कार्यालय, उपविभागीय कार्यालय व सभी तहसील मुख्यालयों के साथ-साथ जिले के कुल 1 हजार 282 मतदान केंद्रों पर जारी की गई. कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 93 हजार 100 है. पुरुष मतदाता 5 लाख 44 हजार 243 हैं, जबकि महिला मतदाता 5 लाख 48 हजार 852 हैं. उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 18 हजार 743 मतदाताओं की वृद्धि हुई है तथा 4 हजार 758 मतदाता सूची से बाहर हो गए हैं. उसके बाद अब एक साल में फिर नए मतदाता जुड़ गए हैं. नई मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़े और घटे मतदाताओं के आंकड़े सामने आएंगे. जिले की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदाता एक महत्वपूर्ण कारक हैं. मतदाता अपने मत का सही व त्रुटि रहित प्रयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन विभाग नियमित रूप से नए मतदाता पंजीकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments