गोंदिया. सेंधमारी करने वाले चार आरोपियों को शहर अपराध शाखा ने सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी में ढाकनी निवासी महेश उर्फ मंगेश नंदलाल राऊत (22), जयंत उर्फ बंटी पृथ्वीराज मेश्राम (26), कुणाल भाऊलाल क्षीरसागर (19) व दिगंबर उर्फ ऋतिक किशोर पालांदुरकर (21) का समावेश है.
ढाकणी के जिला परिषद विद्यालय से टीवी चोरी हुई थी. जसकी शिकायत चंद्रशेखर वार्ड निवासी फिर्यादी कन्हैयालाल श्रीराम होरे ने शहर पुलिस थाने में की थी. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने अज्ञात चोर का पता लगाने और अपराधों का तुरंत खुलासा कने के निर्देश दिए थे. शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी के मार्गदर्शन अपराध शाखा दल को मिल जानकारी के अनुसार आरोपी महेश उर्फ मंगेश नंदलाल राऊत, जयंत उर्फ बंटी पृथ्वीराज मेश्राम, कुणाल भाऊलाल क्षीरसागर व दिगंबर उर्फ ऋतिक किशोर पालांदुरकर को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ की गई तो चारों आरोपियों ने अपराध कबूल किया. दूसरी चोरी घाट रोड दसखोली निवासी फिर्यादी विजय सुनील करियार के निवास में हुई थी. जिसमें आरोपी ने 8 हजार रु. नगद चोरी किए थे. इस मामले में आरोपी दसखोली निवासी मनीष मन्नू कुलदीप (24) को गिरफ्तार किया गया है.
सेंधमारी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES