गोंदिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फरंस हॉल में सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपनिरीक्षक दिनेशकुमार माधोप्रसाद तिवारी, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक काशीराम राऊत, हवलदार नाजुक राजाराम नंदेश्वर का सत्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, हवलदार को शॉल, फल, गुलदस्ता, सेवानिवृतति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नंदिनी चानपुरकर, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. संचालन पुलिस निरीक्षक तथा प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक नंदिनी चानपुरकर ने की. सफलतार्थ हवलदार राजू डोंगरे, राजू वैद्य ने प्रयास किया.
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का सत्कार
RELATED ARTICLES