गोंदिया. हनुमान चौक मित्र मंडल द्वारा 14 नवंबर को पुरस्कार वितरण किया गया। जिन जिन घरों के सामने रंगोली स्वम द्वारा बनाई गई वे सभी लोगों पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये काजल कावले, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रुपये मिट्टू शर्मा व तृतीय पुरस्कार 6 हजार रुपये खुशबू अग्रवाल ने हासिल किया. पुरस्कार वितरण में प्रमुख अतिथि के रूप में संगीता गप्पु गुप्ता , माया ताई सनस , कुंदा दोनोडे , आशा अग्रवाल , सत्या शुक्ला , अजय श्रीवास , उमेश अग्रवाल और मुकेश बारइ आदि कि उपस्थिती मे कार्यक्रम संपन्न हुआ ।