Tuesday, January 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedहम सेमीफाइनल जीत गए, अब लोकसभा में फाइनल की तैयारी : डॉ....

हम सेमीफाइनल जीत गए, अब लोकसभा में फाइनल की तैयारी : डॉ. परिणय फुके

लाखनी में उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ भंडारा जिला भाजपा का दिवाली स्नेह मिलन समारोह

भंडारा. 3 दिसंबर को 3 राज्यों में भाजपा की एकतरफा जीत पर लाखनी स्थित के.के. लॉन पर पटाखे, आतिशबाजी व ढोल-तासें बजाकर भंडारा जिला भारतीय जनता पार्टी ने दिवाली का स्नेह मिलन समारोह का उत्साह के साथ जश्न मनाया।

इस दिवाली स्नेह मिलन समारोह पर जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा, बधाई हो! हम मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एकतरफा जीत गए है।

ये जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व की जीत है। जनता के विश्वास की जीत है। अभी हमनें 3 राज्यों में एकतरफा सेमीफाइनल जीत लिया है। अब हमें आगामी लोकसभा का फाइनल जितना है।

डॉ. परिणय फुके ने कहा, हम आज दिवाली स्नेह मिलन समारोह मना रहे है। साथ ही भाजपा की जीत का जश्न। हम इस मंच से संकल्प लेकर घोषणा करते है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भंडारा/गोंदिया लोकसभा सीट से भाजपा को सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज कराएंगे।

श्री फुके ने आगे कहा, महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस जैसा कुशल नेतृत्व भाजपा के पास है। राज्य में चंद्रशेखर बावनकुले जैसा प्रदेश अध्यक्ष का नेतृत्व भाजपा को एकजुट व संगठित करने का कार्य कर रहा है। श्री बावनकुले आज हमारे बीच खुद उपस्थित है ये गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ऊर्जावान नेतृत्व है। वो एक पावर हाउस है जो सतत भाजपा को संगठित करने उन्हें चार्ज करने का कार्य करते रहते है। श्री बावनकुले ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है तबसे वे निरंतर पार्टी के लिए निष्पक्ष होकर कार्य कर रहे है।

परिणय फुके ने कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए कहा, इस बार हमें संकल्पित होकर प्रण करना चाहिये कि राज्य में सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहरे। लोकसभा में हमारा सन्कल्प है कि इस बार 400 के पार। हम भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव में अपनी जीत 3 लाख से अधिक मतों से दर्ज करेंगे।

डॉ. फुके ने आगे कहा, हम गाँव-गाँव में विकसित देश योजना को लेकर जाएंगे। हर गाँव में रथ यात्रा निकालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी देंगे।

पूर्व पालकमंत्री ने कहा, 22 जनवरी को देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम शौभाग्यशाली है कि अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजित होते देखेंगे। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कुशल नेतृत्व, सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण से साकार हो पाया है। हमारा प्रयास है कि इस दिन हमारे दोनों जिलों से हमसब प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में साक्षात साक्षी बनकर पावन काल का लाभ उठायें।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद सुनील मेंढे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बालबुद्धे, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, हेमकृष्ण कापगते, पूर्व विधायक बाला काशिवार, बाळाभाऊ अंजनकर, विजय शिवनकर, प्रदीप पडोले, शिवराव गिरहेपुंजे, श्याम झिंगरे, रचना गहाने, कल्याणी भूरे, सहित भंडारा, साकोली, तुमसर तीनों विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पदाधिकारी, हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments