कैफे के नाम पर चल रहा था हुक्का पार्लर
गोंदिया. रामनगर थाने के तहत रेलटोली परिसर में कैफे के नाम पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर पुलिस टीम ने 12 अगस्त की रात 11.30 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में रामनगर निवासी रिचर्ड प्रदीप फ्रांसिस (28), गणेश नगर निवासी आदर्श अनिल विश्वकर्मा (22) व नागपुर, जरीपटका निवासी फिलिप बब्बू संतीयागो (21) शामिल है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रेलटोली परिसर में कैफे के नाम पर हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है. जिसका नाम हश टॅग कैफे बताया गया. जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार को रात 11.30 बजे के दौरान इस कैफे पर छापा मारकर उक्त आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से तंबाकूजन्य पदार्थ, हुक्का पॉट, पाइप तथा नकद राशि जब्त की है. इस मामले में रामनगर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तवाडे, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील सोनवने, हवलदार सुनीलसिंह चौहान, जावेद पठान, माने, दारासिंह पटेल, राहुल वनवे आदि ने की है.
हुक्का पार्लर पर छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES