गोंदिया : गोंदिया में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक जर्मनी देश के निवासी डॉ. सैम्युअल हॅनेमन की जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई। होमियोपेथीक इंटिग्रेटेड मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन गोंदिया जिला द्वारा राणीसती हॉल, गणेश नगर में आयोजित कार्यक्रम में दिपप्रज्वलन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ।
पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने इस होमियोकॉन- 23 कार्यक्रम हेतु सभी डॉक्टरों को बधाई दी ओर कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के संकट काल में होमिओपॅथी डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई जो सराहनीय है।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, डॉ. रूपसेन बघेले, डॉ सुरेंद्र रहांगडाले, डॉ अनिल चौरागड़े, डॉ गजानन चुटे, डॉ सुदेश चौराशिया, डॉ सचिन चौधरी, डॉ अजय उमाटे, डॉ टी डी कटरे, डॉ ललित कलंत्री, डॉ जितेंद्र वल्के, डॉ पेमेन्द्र कटरे, डॉ मनोजकुमार पाटील, डॉ मिथुन लाड़ीवाला, डॉ हिमांशु पाटिल, डॉ अनुराग पाटिल, डॉ प्रमेश गायधने, डॉ संजय देशमुख, डॉ मृणाल पटेल, डॉ महेश नाकाडे, डॉ डी. एम. सुरसाउत, डॉ मोहित गौतम प्रदीप रोकड़े, रौनक ठाकुर सहित डॉक्टर्स व एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
होमिओपॅथी के जनक डॉ. सैम्युअल हॅनेमन की जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई
RELATED ARTICLES