गोंदिया : राज्य में प्रगतिशील मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार यशस्वी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिंदे के कार्यो से प्रभावित होकर शिवसेना में जुड़ने का सिलसिला निरन्तर जारी है।
इसी कड़ी में गोंदिया जिले के शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में आज 2 जुलाई को करीब 40-50 योग शिक्षकों ने आज पक्ष का दुपटटा पहनकर पार्टी में प्रवेश किया।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने सभी नवागत योग शिक्षकों के पार्टी की विचारधारा से जुड़ने पर उनका आभिनंदन किया। उनके हस्ते मुख्य रूप से योगा कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती सुमति डोलारे व भिमटे सर सहित सभी योग शिक्षकों का पक्ष प्रवेश किया।
इस पक्ष प्रवेश में शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख गोलू डोहरे, युवासेना जिल्हा प्रमुख ऋषभ विनोद मिश्रा, शिवसेना विधानसभा उपसंघटक गुड्डू उके, शिवसेना उप शहर प्रमुख पंकज सावंत, युवासेना शहर प्रमुख आशु मक्कड़, युवासेना सरचिटनिस अमनदीप सिंह भाटिया व अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
४०-५० योग शिक्षकों का शिवसेना में पक्ष प्रवेश
RELATED ARTICLES