गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के गांव वडेगांव (हत्तीमारे टोला) में अज्ञात व्यक्तियों ने किसान के पांच एकड़ के धान के ढेर को आग लगा दी. जिसमें किसान का लाखों रु. का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम वडेगांव के किसान हरिचंद इसतारी चुटे के खेत में धान के ढेर को 21 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे जल गए. गांव में चर्चा है कि यह घटना अचानक लगी आग थी या गांव का कोई पुराना झगड़ा था. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और किसान में रोष देखा जा रहा है. संबंधित लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत पंचनामा करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और आर्थिक नुकसान का मुआवजा भी दे. ग्रामीण व किसान मांग कर रहे हैं कि प्रशासन मामले की पूरी जांच करे और सच सामने लाए.
अज्ञात लोगों ने लगाया धान के ढेर को आग, वडेगांव की घटना, लाखों का नुकसान
RELATED ARTICLES






