अल्पसंख्यक अधिकार दिवस समारोह मनाया
गोंदिया. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मान्यता दी है. वर्ष 1992 में इसी दिन राष्ट्रीय वांशिक, धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों का घोषणापत्र स्वीकार कर प्रस्तुत किया गया. जिसके अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी संस्कृति, भाषा, धर्म, परंपरा आदि का संवर्धन करना संभव हो इसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय को हर संभव सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. उक्ताशय के उद्गार निवासी उपजिलाधीश भैय्यासाहेब बेहरे ने जिलाधीश कार्यालय के सभागृह में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में व्यक्त किए.
इस अवसर पर उपजिलाधीश मानसी पाटिल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजय अवधाने, जिलाधीश कार्यालय के अधिक्षक धनंजय देशमुख, सहायक जिला नियोजन अधिकारी डा. रूपेश राऊत उपस्थित थे. इस अवसर पर अपने संबोधन में बेहरे ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का महत्व विशद करते हुए केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए क्रियान्वित किए जा रहे 15 सूत्री कार्यक्रम के साथ महाराष्ट्र शासन द्वारा विद्यार्थी, बेरोजगार, महिला आदि के लिए क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर दिया. कार्यक्रम में उपअधीक्षक सीमा वानखेड़े, सहायक संशोधन अधिकारी गणेश बिनेकर, सत्यवान उईके, तुलसीदास झंझाड, सांख्यिकी सहायक देवानंद कुंभारे, मंगेश लिमजे सहित अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
अल्पसंख्यक समुदाय की मदद के लिए प्रशासन तत्पर : भैय्यासाहेब बेहरे
RELATED ARTICLES






