Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअवैध पेड़ कटाई मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

अवैध पेड़ कटाई मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

3 लाख का माल जब्त : शेंडा वन विभाग की कार्रवाई
गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के शेंडा उप वन के अंतर्गत आने वाले कोयलारी में वन विभाग ने छापा मारा कार्रवाई कर 3 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त किया है. इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग व वन विकास महामंडल के अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जांभली दोडके व वन परिक्षेत्र कार्यालय सड़क अर्जुनी ने कोयलारी क्षेत्र में छापेमारी की. इस समय जांभली वन विकास महामंडल के 0.97 घनमीटर सागौन के 4 पेड़ जब्त किए गए. जबकि शेंडा सहवन क्षेत्र में 142 सागौन 6424 घन मीटर जब्त किया गया. सागौन की कुल कीमत 3 लाख 13 हजार 568 रु. बताई गई है. जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई के बाद आरोपियों ने लकड़ी को खेत की रख दिया था. तो घर से कुछ लकड़ी जब्त किए गए है. इस बीच एक साथ कार्रवाई कर करीब तीन ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है. इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त माल को डोंगरगांव डिपो में जमा करा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments