गोंदिया. दवनीवाड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध रेत ले जा रहे दो टिप्परों को पकड़ा. यह कार्रवाई ग्राम अर्जुनी (टंकीटोला) व ग्राम परसवाड़ा परिसर में की गई. इस कार्रवाई में कुल 71 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई 18 दिसंबर को की गई.
पहली कार्रवाई दवनीवाड़ा थाने के तहत ग्राम परसवाड़ा में की गई. जहां टिप्पर क्र. एमएच 49 – बीझेड 5588 को अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 30 लाख रु. कीमत का टिप्पर व 49 हजार रु. कीमत की 7 ब्रास रेत ऐसा कुल 30 लाख 49 हजार रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी हवलदार संजय चव्हाण की शिकायत पर नागपुर जिले के भांडेवाड़ी निवासी आरोपी रामदास महादेवराव जाधव (42) व नागपुर के बेसा निवासी विकास पांडे (29) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई ग्राम अर्जुनी (टंकीटोला) में की गई. इस कार्रवाई में टिप्पर क्र. एमएच 40 – सीएम 9268 को अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने 40 लाख रु. कीमत का टिप्पर व 63 हजार रु. कीमत की 9 ब्रास रेत ऐसा कुल 40 लाख 63 हजार रु. का माल जब्त किया है. फिर्यादी हवलदार रियाज सलीम शेख की शिकायत पर दवनीवाड़ा पुलिस ने भंडारा जिले के डोंगरला निवासी पंकज प्रल्हाद भलावी (25) व तुमसर निवासी निहाल खोब्रागडे (27) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस नायक मोहन टेंभेकर कर रहे हैं.
अवैध रेत ले जा रहे दो टिप्परों को पकड़ा, 71 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






