गोंदिया. तिरोड़ा व दवनीवाड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध रेत ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा. इस कार्रवाई कुल 12 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त किया गया है.
पहली कार्रवाई तिरोड़ा थाने के तहत ग्राम मुंडीपार परिसर में वैनगंगा नदी पर की गई. इस कार्रवाई में मुंडीपार निवासी आरोपी हर्षल हेमराज रहांगडाले (26) को बिना क्र. के ट्रैक्टर में अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई 5 लाख रु. कीमत का ट्रैक्टर व 6 हजार रु. कीमत की एक ब्रास रेत जब्त की गई. फिर्यादी सिपाही धनंजय बारई की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार श्रीरामे कर रहे हैं. दूसरी कार्रवाई दवनीवाड़ा थाने के तहत ग्राम रायपुर में की गई. इस कार्रवाई रायपुर निवासी आरोपी राजेश जगदिश बागडे (30) व शैलेश उत्तम गजभिये (33) को ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 – जी 7833, ट्रॉली क्र. एमएच 35 – एफ 5024 में अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई 7 लाख रु. कीमत की ट्रैक्टर-ट्रॉली व 6 हजार रु. कीमत की एक ब्रास रेत जब्त की गई. फिर्यादी सहायक फौजदार सचिन टेंभुर्णीकर की शिकायत पर दवनीवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच सहायक फौजदार सचिन टेंभुर्णीकर कर रहे हैं.
अवैध रेत ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा, 12 लाख 12 हजार रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






