Monday, November 17, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedआखिरी दिन 279 नामांकन दाखिल, अब तक 744 उम्मीदवारों ने दाखिल किया...

आखिरी दिन 279 नामांकन दाखिल, अब तक 744 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

गोंदिया. गोंदिया, तिरोड़ा नगर परिषद और सालेकसा, गोरेगांव नगर पंचायत के लिए सोमवार, 17 नवंबर को 257 पार्षद व 22 नगराध्यक्ष ऐसा कुल 279 नामांकन दाखिल किए गए. 10 नवंबर से नामांकन दाखिल करना शुरू हुआ. लेकिन पहिले तीन दिनों तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. जिसमें बाद 13 नवंबर से नामांकन दाखिल करना शुरू हुआ. इन पांच दिनों में 744 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. जिनमें पार्षद पद के लिए 700 और नगराध्यक्ष पद के लिए 44 नामांकन शामिल हैं.

पार्टि दलों का शक्ति प्रदर्शन के बाद नामांकन
आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. इसलिए गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषदों के साथ-साथ गोरेगांव और सालेकसा नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी. गोंदिया में, एनसीपी की ओर से नगराध्यक्ष पद के लिए डा. माधुरी नासरे ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस के सचिन शेंडे ने पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल और जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड़ की उपस्थिति में, शिवसेना शिंदे गुट के डा. प्रशांत कटरे ने जिलाध्यक्ष रूपेश कुठे, राजीव ठकरेले की उपस्थिति में और भाजपा से कशिश जायस्वाल ने विधायक विनोद अग्रवाल और जिलाध्यक्ष सीता रहांगडाले की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. इससे पहले, शहर में एक रैली निकाली गई और शक्ति प्रदर्शन किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments