नागपुर। हाईकोर्ट द्वारा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज (आरटीएम) नागपुर विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव को रद्द किये जाने के बाद अब नये सिरे से प्रक्रिया के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत 19 मार्च को स्नातक वर्ग की 10 सीटों के लिए चुनाव कराये जाएंगे. वहीं बी फार्म भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
विवि की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के
अनुसार जिन मतदाताओं ने ए फार्म भरा है, उन्हें नये
सिरे से बी फार्म भरना होगा. बी फार्म 1989, 1994, 2000, 2005, 2017, 2010 और 2022 के रजिस्टर्ड ग्रेजुएट भर सकेंगे.
उम्मीदवार अपना नामांकन 25 फरवरी तक भरेंगे. 26 को नामांकन की पड़ताल की जाएगी. वहीं 27 को
प्रोविजनल सूची जारी की जाएगी. 2 मार्च को उपकुलपति के पास अपील की जाएगी. 4 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी. 6 को नाम वापस लेने के बाद 8 मार्च को उम्मीदवारों की अंतिम सूची
घोषित की जाएगी.
जनवरी में होने वाले चुनाव में करीब 50,000 मतदाताओं ने पंजीयन कराया था लेकिन अब नये सिरे से प्रक्रिया होने के कारण मतदाताओं की
संख्या बढ़ने की उम्मीद है.