Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedइस वर्ष समय पर मिलेगी राखी, डाक विभाग का विशेष अभियान

इस वर्ष समय पर मिलेगी राखी, डाक विभाग का विशेष अभियान

गोंदिया. रक्षाबंधन कुछ ही दिन दूर है, जिसके लिए बहनों ने अपने भाई को राखी भेजने की जद्दोजहद शुरू कर दी है. बहन के प्यार का सम्मान करते हुए डाक विभाग ने राखी के लिए एक खास पैकेट तैयार किया है. इतना ही नहीं बहन की राखी भाई को समय पर मिले इसके लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिससे उम्मीद की जा सकती है कि भाई को अपनी प्यारी बहन की राखी समय पर मिल जाएगी.
रक्षाबंधन 29 अगस्त को आ रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें गांव से शहरी क्षेत्र और शहर से गांव तक राखी भेजती हैं. इसके लिए डाक विभाग ने एक खास पैकेट तैयार किया है. इस पर राखी की आकर्षक तस्वीर और राखी का शुभ संदेश लिखा हुआ है. इस पैकेट में 20 ग्राम तक वजन वाली राखी फिट होगी. उल्लेखनीय यह है कि राखी पैकेट भेजने के लिए एक अलग डिलीवरी सिस्टम होगा. अन्य सभी लिफाफे और राखी विशेष लिफाफा डाकघर में पहचाने जा सकेंगे. कर्मचारियों द्वारा डाक बक्सों से निकाली गई सभी डाक सामग्री में से यह राखी पैकेट अलग रखा जाएगा. इसके बाद डाक विभाग का पूरा सिस्टम उन्हें तुरंत गंतव्य तक पहुंचाने में जुट जाएगा. कभी-कभी रक्षाबंधन खत्म होने के बाद भाई को बहन की राखी मिलती है. लेकिन इस साल इस गलती से बचने के लिए डाक विभाग ने राखी के पैकेट तुरंत पहुंचाने की पहल की है.

गोंदिया को मिले 300 पैकेट
राखी के लिए डाक विभाग द्वारा तैयार किए गए 300 पैकेट गोंदिया मुख्यालय को प्राप्त हो गए हैं. 20 ग्राम वजन वाली राखी पर 5 रु. का स्टांप लगाना होगा, जबकि 20 से 40 ग्राम वजन वाली राखी पर 10 रु. का स्टांप लगाना होगा. उल्लेखनीय है कि इसके लिए मुख्य डाकघर में एक विशेष काउंटर शुरू किया गया है, जहां केवल राखी के पैकेट और टिकट दिए जा रहे हैं.

अवकाश के दिन भी कार्य
राखी समय पर भाई के हाथों तक पहुंचे, इसके लिए डाक विभाग ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. जिसमें पूरा डाक वितरण स्टाफ छुट्टियों के दिन भी ड्यूटी पर रहेगा. जबकि उनकी सहायता के लिए दो क्लर्क भी रहेंगे. शहर के 30 और जिले के 550 समेत कुल करीब 580 डाक वितरण कर्मचारी समय पर राखी पैकेट बांटने के लिए तैयार हैं. इस संबंध में उन्हें निर्देश भी दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments