Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedओबीसी जनगणना के लिए 26 नवंबर को निकलेंगा विशाल मोर्चा

ओबीसी जनगणना के लिए 26 नवंबर को निकलेंगा विशाल मोर्चा

गोंदिया : आगामी संविधान दिवस पर ओबीसी समुदाय की जातिवार जनगणना कराने और अनुच्छेद 340 के तहत ओबीसी को सभी अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर नागपुर के विधान भवन में एक राज्यव्यापी विशाल मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गोरेगांव स्थित एमसीपी विद्यालय में आयोजित बैठक में विशाल मोर्चा की योजना के साथ 30 जुलाई से दो चरणों में शुरू होने वाली मंडल यात्रा पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर ओबीसी फेडरेशन के अध्यक्ष बलिराज धोटे, स्टुडटंस राईट्स एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश कोराम, ओबीसी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बबलू कटरे, अशोक लंजे, ओबीसी अधिकार मंच के समन्वयक खेमेंद्र कटरे उपस्थित थे. बैठक में ओबीसी जनगणना के लिए केंद्र सरकार पर दबाव समूह बनाकर ओबीसी आंदोलन को व्यापक रूप देने, 7 अगस्त मंडल आयोग दिवस ओबीसी अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाए, महाज्योति संस्था द्वारा लागू की जा रही ओबीसी, एसबीसी, विजे, एनटी, छात्रों की योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने और ओबीसी के हित में मंडल यात्रा को सफल बनाने के साथ चंद्रपुर में समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ओबीसी से आने की अपील की उमेश कोराम ने की. 26 नवंबर 2023 को ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों के लिए एक भव्य मार्च में सभी महिलाओं, छात्रों और किसानों को शामिल होने का आह्वान बलिराज धोटे ने किया. संचालन तहसील महासचिव भूमेश ठाकरे ने किया व आभार विनायक येडेवार ने माना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments