Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकटंगी डैम हुआ ओवरफ्लो

कटंगी डैम हुआ ओवरफ्लो

गोरेगांव तहसीलवासियो की पानी की चिंता हुई दूर
गोंदिया. जिले की गोरेगांव तहसील को पानी की आपूर्ति करने वाला कटंगी डैम 15 सितंबर को ओवरफ्लो होकर बहना शुरू हो गया है.
यह डैम पिछले साल भी ओवरफ्लो होकर बहने लगा था. जबकि इस साल इस डैम को भरने के लिए सितंबर के अंत तक इंतजार करना पड़ा. इसी प्रकार पिछले 24 घंटे से जिले में झमाझम बारिश होने से जिले के बड़े प्रकल्पों में से एक इटियाडोह डैम सहित छोटे-मोटे जलाशय ओरफ्लो होकर नदी नाले ऊफान पर बह रहे है. इस बारिश से जिले वासियों की पानी की चिंता तो मिट गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रीष्म काल में पानी की किल्लत गोंदिया जिले वासियों को महसूस नहीं होगी. 2 दिन की बारिश से जिले के कुछ रास्ते बंद हुए हैं. यदि इसी तरह लगातार बारिश चलती रही तो जिले के अनेक मार्ग प्रभावित हो सकते हैं. इस तरह का अनुमान भी लगाया जा रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले वासियों ने सतर्क करना भी जरूरी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments