गोंदिया. आगामी त्यौहारों व चुनावों को देखते हुए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है. आमगांव तहसील के बाम्हणी रेलवे फाटक के पास जाल बिछाकर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र आ रही 2 लाख 80 हजार रु. की शराब व 8 लाख 50 हजार रु. कीमत कार ऐसा कुल 11 लाख 32 हजार 108 रु. का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई रविवार, 21 दिसंबर को दोपहर को की गई.
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से चौपहिया वाहन क्र. सीजी 08 – एलएन 2520 में विदेशी शराब की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर, देवरी और गोंदिया की एक टीम ने बाम्हणी रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की. जब संदिग्ध गाड़ी आई, तो उसकी तलाशी ली गई, और उसमें सिर्फ मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए कई मशहूर कंपनियों की शराब का बड़ा स्टॉक मिला. इस कार्रवाई में 8 लाख 50 हजार रु. कीमत की कार व 2 लाख 80 हजार रु. कीमत की शराब, एक मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड व नकद जब्त की गई. इस मामले का मुख्य आरोपी नितीन निर्मल धमगाये फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क आयुक्त डा. राजेश देशमुख, विभागीय उपायुक्त गणेश पाटिल, अधीक्षक मनोहर अंचुले के मार्गदर्शन में देवरी के निरीक्षक अ.ओ. गभणे, दुय्यम निरीक्षक ए.एम. सडमेक, आर.एम. आत्तेलवाड व गोंदिया के उड़न दस्ता टीम ने की. जांच दुय्यम निरीक्षक ए.ए. सडमेक कर रहे हैं.
कार सहित 11.38 लाख रु. की शराब जब्त, राज्य उत्पादन शुल्क की कार्रवाई, आरोपी फरार
RELATED ARTICLES






