गोंदिया. जब किसी परिवार में दुख या गमी का घटनाक्रम घट गया हो, तब शहरी क्षेत्रों में तो शवों की सुरक्षा के लिए एक नहीं अनेक बॉडी फ्रिजर, शव वाहन, अर्थी (सकुली) आदि की उपलब्धता हो जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसी परिस्थितियों में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती, जबकि भीषण गर्मी, बारिश आदि का समय हो तो शोक संतप्त परिवारों और उनके मित्र परिवारों को अन्य परेशानियां भी झेलनी पड़ती है. अनेक मर्तबा तो ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, जरुरतमंद परिवारों के पास इतना सामथ्र्य भी नहीं होता कि शहरी क्षेत्र से वे बॉफी फ्रिजर, शव वाहन आदि का प्रबंध भी कर सकें, बदलते समय की आवश्यकता और जनता की मांग को देखते हुए गोंदिया जिले की कुड़वा जिला परिषद क्षेत्र की जुझारु व सेवाभावी जिला परिषद सदस्य पूजा अखिलेश सेठ ने पहल करते हुए जिला परिषद की 15वें वित्त आयोग निधि से जिला परिषद की 4 ग्राम पंचायतों कुड़वा, कटंगीकला, टेमनी, बरबसपूरा के नागरिकों के लिए शोक परिस्थितियों की मांग अनुरुप एक शव वाहन, 2 बॉडी फ्रिजर व 4 अर्थी (सकूली) की सेवाएं प्रदान कर दी है तथा विविधत ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम के सरपंच को पूजा अखिलेश सेठ द्वारा अतिआवश्यक मानी जाने वाली यह सामग्रीयां सौंप दी गई है, जो कि ग्राम पंचायत के माध्यम से जरुरतमंद नागरिकों को प्राप्त हो सकेगी.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से सौ. पूजा अखिलेश सेठ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश सेठ, पंचायत समिति सदस्य विनोद बिसेन, सरपंच कुड़वा बालकृष्ण पटले, उपसरपंच कुड़वा कमल फरदे, सरपंच कटंगीकला मोहिनी अविनाश वरहाड़े, सरपंच टेमनी योगेश पटले, उपसरपंच टेमनी शैलेन्द्र डोंगरे, सरपंच बरबसपुरा लिविन डोंगरे, उप सरपंच बरबसपुरा झमेंद्र नागपुरे, फुन्डे सर कुड़वा, पी.आर. चौधरी सचिव कटंगीकला, सोनवाने सर सचिव टेमनी, सौ. रविकला प्रेम नागपुरे, सदाशिव वाघाड़े, गीता खुमेश नेवारे, शिशुपाल उपरीकर, श्रीमती मुमताज नासिर खान पठान, चंद्रसेन सुरजलाल दोनेकर, मंदाताई धम्मानंद मेश्राम, सुभाष बावनकर, अविनाश वरहाड़े, शिवलालभाऊ नेवारे टेमनी, जीवनभाऊ दमाहे, संतोषी भागड़कर, ललीता वरहाड़े, विनिता डोंगरवार, अनिता ठाकुर एवं अनेक ग्रामीण नागरिकबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सदाशिव वाघाड़े ने किया. इन आवश्यक वस्तुएं ग्राम पंचायत को हस्तांतरण करने पर सभी सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसेवकों ने सौ. पूजा सेठ का आभार व्यक्त किया.
80 प्रश. समाजसेवा व 20 प्रश. राजनीति के लिए समय दें : सौ. पूजा अखिलेश सेठ
पूर्व सभापति व जिप सदस्य सौ. पूजा अखिलेश सेठ ने कहा कि हमारे नेता सांसद प्रफुलभाई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के निर्देश हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता 80 प्रतिशत समाजसेवा व 20 प्रतिशत राजनीति पर समय दें. इसलिये अपने नेताओं के मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए सामाजिक प्रतिबद्घता निभाते हुए ग्रामीण नागरिकों की मांग पर जिला परिषद की 15 वां वित्त आयोग की निधि से हम क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतों कुड़वा, कटंगीकला, टेमनी, बरबसपूरा के नागकिों के लिये 1 शव वाहन, 2 बॉडी फ्रीजर व 4 सकुली के प्रबंध किये गए हैं. सौ. पूजा अखिलेश सेठ ने कहा कि हमने विधिवत ग्राम पंचायतों को यह सामग्रीयां दे दी है, जिनके माध्यम से यह सेवाएं दुख के क्षणों में मददगार साबित हो सकेगी. सौ. पूजा अखिलेश सेठ ने ग्राम पंचायतों से कम से कम अनुदान प्राप्त कर उक्त सामग्रीयों की सेवाएं तत्परता से उपलब्ध कराने प्रतिबद्घ रहे, यह निर्देश उन्होंने ग्राम पंचायतों को दिए.