गोंदिया : मां जिवन दायिनी गंगा के पवित्र संगम पावन कोरनीघाट पर आज आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से भव्य महाआरती एवं दीपदान समारोह का आयोजन कथा व्यास वृंदावन स्थित श्री आनंदम् धाम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज के शुभ हस्ते किया गया।

सद्गुरु श्री गुरुजी के सान्निध्य एवं अगुवाई में मां वैनगंगा का विधिवत पूजन कर महाआरती की गई। इस अवसर पर कोरनीघाट का संपूर्ण परिसर दीपों की ज्योति से जगमगा उठा। मां वैनगंगा के तट पर 5000 दीपों का दीपदान कर नदी संरक्षण एवं आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया गया, मां वैनगंगा की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और पर्यावरण संरक्षण की कामना की। दीप प्रज्वलन एवं महाआरती के इस भव्य आयोजन में सांसद श्री प्रफुल पटेल एवं सौ वर्षा पटेल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, श्री केतन तुरकर, विठ्ठल रुखमाई मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।






