गोंदिया : गोंदिया शहर बीच में रेलवे स्टेशन होने के कारण शहर दो भागों में बंटा हुआ है और इसे जोड़ने के लिए यातायात के लिए दो ओवरब्रिज, एक अंडरब्रिज व दो रेलवे ओवरब्रिज है. लेकिन रेलवे का एक ओवरब्रिज कोरोनाकाल में बद कर दिया गया था. जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब रेलवे का ओवरब्रिल शुरू कर दिया गया है. जिससे नागरिकों को यातायात के लिए राहत मिल गई है.
गत वर्ष पुराने ओवरब्रिज को नवनिर्माण के लिए तोड़ दिया गया. जिससे सारा यातायात का बोझ एकामत्र ओवरब्रिज पर आ गया था. वहीं अंडरग्राउंड मार्ग बारिश के मौसम में पूरी तरह बंद हो जाता है. रेलवे के दो ओवरब्रिज शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ते है. लेकिन कोरोनाकाल में इन पुलों को बंद कर दिया गया था. कई बार निवेदन व आंदोलन के बाद एक पुल खोला गया. गोंदियावासियों को पैदल चलकर शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए उपयोग में आनेवाला प्लेटफार्म क्र. 1 सीधा बाहर निकलनेवाला पुल पिछले दो वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा था. जिसके कारण शहर के नागरिकों को एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब यह रेलवे का ओवरब्रिल शुरू कर दिया गया है. जिससे नागरिकों को एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए आसानी होगी.
कोरोना से बंद रेलवे का ओवरब्रिज हुआ शुरू
RELATED ARTICLES






