Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedखुद को बजरंग दल और पुलिस बताकर 11 हजार रु. ऐंठे

खुद को बजरंग दल और पुलिस बताकर 11 हजार रु. ऐंठे

गुगल पे से आरोपियों का लगा पता : सरांडी बस स्टैंड की घटना
गोंदिया. खुद को बजरंग दल और पुलिस बताकर किसानों से 11 हजार रु. ऐंठने वाले चार लोगों के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस में डकैती का मामला दर्ज किया गया है. घटना 24 सितंबर की रात 10 बजे की है. इस घटना के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपी गोंदिया के बताए जा रहे हैं.
आए दिन जानवरों को बूचड़खानों में ले जाने की घटनाएं हो रही हैं, अब गोंदिया जिले में किसानों को भी धमकी दी जा रही है कि अगर वे कृषि कार्य के लिए जानवर ले जा रहे हैं. खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी बताकर घाटकुरोड़ा के एक किसान से 11 हजार रु. लूटने वाले चार लोगों के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तिरोड़ा तहसील के घाटकुरोडा निवासी निशिद रूपचंद विठोले (22), अनिरुद्ध कांबली (23), नकुल विठोले (20) व बयवाड़ा निवासी नयनित मरघडे (21) कृषि कार्य के लिए काटी बाजार से खरीदे गए बैलों को पिकअप क्र. एमएच 49 – डी 3807 में लेकर घाटकोरोडा की ओर जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो क्र.एमएच 24 – एसी 6000 उनकी गाड़ी के सामने रोक दी गई. आरोपियों ने बैल ले जा रहे किसानों के बच्चों को यह कहकर धमकाया कि तुम्हारे पास गाड़ी में बैल रखने का लाइसेंस है क्या, उसी स्कॉर्पियो में सवार दो आरोपी पिकअप में चढ़ गए और उन्हें धमकाने लगे. उसकी जेब से 6 हजार रु. नकद और 4 हजार 800 रु. गूगल पे से ले लिए. इस घटना के संबंध में तिरोड़ा पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364, 341, 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments