अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन का उद्घाटन
गोंदिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना के तहत क्रियान्वित 100 दिवसीय पहल के तहत गोंदिया जिले के पुलिस विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गृह राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर ने जिले के दौरे के दौरान यहां शहर थाने का दौरा किया और जिले की पुलिस की सराहना की. राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार, अपराधों की त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए जिले को एक अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन प्राप्त हुई है और गृह राज्य मंत्री श्री भोयर ने इस वैन का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने शहर थाने के नए भवन का निरीक्षण किया और उसके कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने जिले में पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई साइबर बोट और नागरिक फीडबैक के बारे में जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोंदिया जिले के सभी तालुकाओं के लिए प्रस्तावित पुलिस थानों और आवासों का निर्माण निकट भविष्य में किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर, गोंदिया शहर पुलिस थाने के थानेदार किशोर पर्वते, पुलिस निरीक्षक (स्थानीय अपराध शाखा) पुरुषोत्तम अहेरकर उपस्थित थे.
गृह राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने जिले की पुलिस की सराहना की
RELATED ARTICLES