प्रतिनिधि।
गोंदिया। भाजपा युवा मोर्चे के महामंत्री एवं कुड़वा ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए एकता विकास पैनल से चुनाव लड़ रहे युवा आइकॉन कुणाल बिसेन कुड़वा के विकास को लेकर उत्स्फूर्त दिखाई दे रहे है। उनका डोर-टू-डोर कैम्पेन निरंतर जारी है जिसमें वे जनता से कुड़वा ग्राम को विकसित व आदर्श ग्राम का मॉडल बनाने के नाम पर आशीर्वाद मांग रहे है।
कुड़वा में 7 दिसंबर को वितरित हुए चुनाव चिन्ह के बाद राजनीतिक समीकरण गर्मा गया है। यहाँ सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में है। कुड़वा ग्राम पंचायत का पिछला कार्यकाल भाजपा समर्थित पैनल के हाथों रहा है। सरपंच उम्मीदवार कुणाल बिसेन कहते है, पिछले कार्यकाल में हमारी पैनल ने कुड़वा के विकास के लिए बेहतर कार्य किये। हमें विश्वास है कि जनता हमारे कार्यो का प्रतिफल इस चुनाव में अपना आशीर्वाद देकर देंगी। हम अपने कार्यो को आगे बढाने एक टीम के रूप में कार्य करेंगे। केंद्र व राज्य में सरकारों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निधि खींचकर लाएंगे। उन्होंने जनता से वादा किया कि कुड़वा को विकास कार्यो में विकसित, डेवलप एवं आदर्श ग्राम बनाएंगे यही हमारा संकल्प है।
डोर टू डोर प्रचार में एकता विकास पैनल को बेहतर प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। कुड़वा की जनता किसे अपना जनप्रतिनिधित्व पांच साल के लिए सौंपती है बहरहाल ये 18 दिसम्बर के बाद ही पता चलेगा।