गोंदिया। 23-24 दिसंबर की रात डुग्गीपार थाना क्षेत्र के पलसगाँव/डव्वा रोड पर जाँभली फाटे पर नाकाबंदी कर पुलिस ने ट्रक पर छापामार कार्रवाई कर 30 मवेशियों को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा गठीत विशेष पथक द्वारा कि गई।
विशेष पथक ने गोपनीय ख़बर के आधार पर रात 12.30 बजे ट्रक क्र एमएच 40 बीएल 6047 को जाँभली फाटे पर रोका। ट्रक के ऊपर ताड़पत्री बिछी हुई थी। डाले के भीतर 13 बैल मुर्छित अवस्था में बिना हलचल के एवं 17 बैल अच्छी स्थिति में दिखायी दिए। ट्रक में जानवरों के चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी।
सभी 30 जानवरों को ट्रक से मुक्त कर भंडारा जिले के लाखनी तहसील के खैरी/पिंम्पलगाँव स्थित सुकृत गौशाला कल्याणकारी संस्था के सुपुर्द किया गया। वहीं ट्रक एवं आरोपी कुंदन विदेशीलाल शहारे उम्र 31 वर्ष निवासी पीली नदी कामठी रोड नागपुर, विनोद मंगरु शहारे 49 निवासी नवेगांवबांध दोनों आरोपियों को डुग्गीपार पुलिस के हवाले किया गया।
30 जानवरों की किंमत डेढ़ लाख एव ट्रक की किंमत 12 लाख ऐसा कुल 13 लाख 50 हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया। डुग्गीपार थाने में धारा 11(1),(ड),(ई),(ग),(फ),(ह), प्रा. नि. वा.का. 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये कार्रवाई पोलीस अधीक्षक, निखिल पिंगळे, के आदेश पर अपर पोलीस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी संकेत देवळेकर के नेतृत्व में विशेष पोलीस पथक के पोलीस अंमलदार पो.हवा. सुजित हलमारे, पो.हवा. महेश मेहर, पो.ना. शैलेषकुमार निनावे, पो. शि. सन्नी चौरसिया, दया घरत, चा.पो.शि. हरिकृष्णा राव ने की।