Monday, October 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने आमदार श्री बच्चूभाऊ कडू से...

गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने आमदार श्री बच्चूभाऊ कडू से रखी दिव्यांगों के उत्थान की मांग

गोंदिया. अचलपुर (अमरावती) के दिव्यांग मंत्रालय के मंत्री दर्जा प्राप्त निर्दलीय आमदार श्री बच्चु भाऊ कड़ु से गोंदिया आगमन पर गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट कर गोंदिया जिले के दिव्यांग व्यापारियों के लिए व्यापारिक सुविधाएं, जैसे कम दर पर व्यापार लोन, उन्हें व्यापार करने हेतु कम दरों पर स्थान दिलवाना, जो भी उनकी मांग समयोचित आती है उस पर प्राथमिकता से उनकी समस्याओं को हल किया जाए। यह मांग रखी जिसे स्वीकार करते हुए, वे अतिशीघ्र मंत्रालय से प्रस्ताव पारित करवाएंगे यह कहा, एवम गोंदिया जिला के व्यापारी असोसिएशन के सतत संपर्क में रहेंगे, आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय जैन (लाडली), उपाध्यक्ष सुशील छितरका, सचिव लक्ष्मण लधानी, कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, नितिन जिंदल, मनोज कारडा, जय चौरसिया ,राजेश्वर कनौजिया, अंकित जैन, राजा इसरका, मनोज पटनायक, सुसेनजीत नंटू सहा, शिशिर कटरे,सोनू नागदेव सहित अनेक सदस्यों ने भेंट कर अपनी मांग पत्र दिया ।

व्यापारियों के हितों में सदैव अग्रणी रहने वाली यह संस्था सतत अपने कार्यो के द्वारा व्यवसाईयों में लोकप्रियता प्राप्त करती जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments