Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया में 41 फीट रावण का दहन

गोंदिया में 41 फीट रावण का दहन

गोंदिया. भारतीय संस्कृति का अपना अलग ही महत्व है। किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए विजयादशमी को शुभ माना जाता है। प्रमुख अतिथि विधायक विनोद अग्रवाल के उपस्थिति में आदर्श सिंधी प्ले ग्राउंड में विजयादशमी का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर श्री शंकर चौक दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित 41 फीट ऊंचे रावण दहन प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व हनुमानजी की मंच पर विराजित सजीव झांकी का पूजन कर केसरी दुपट्टा पहन प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभु राम के रूप में नवीन त्रिलोकचंद तिरूवानी, करन चांदवानी, हर्षिद थंदानी एवं हनुमान के रूप में अयान धीरानी ने भूमिका निभाई। इसके पूर्व विधायक विनोद अग्रवाल, राजकुमार नोतानी, मनोहर आसवानी ने समायोचित उद्गार व्यक्त किए। शंकर चौक दशहरा समिति के अध्यक्ष मुकेश नोतानी (बाबा), युवा समिति अध्यक्ष सुनील रमानी ने बताया कि पूज्य श्री सिंधी जनरल पंचायत समिति के तत्वावधान में गत 71 वर्षों से आयोजित रावण दहन किया जा रहा है । इस वर्ष 72वें वर्ष में शंकर चौक रावण दहन समिति को उत्तरदायित्व सौंपा गया। जिससे हमारी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, सक्रिय कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष मुकेश नोतानी, परियोजना निर्देशक रिंकु आसवानी, कोषाध्यक्ष अविनाश जयसिंघानी,उपाध्यक्ष हितेश चंदवानी, सचिव धिरज होतचंदानी,सहसचिव गिरीश वलेचा,सलाकार अनिल हुंदानी, किशोर तलरेजा, राजू शिवलानी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। किशोर तलरेजा ने दशहरा उत्सव की प्रस्तावना रखी। इस अवसर पर परिसर में रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई। जिसका आनंद उपस्थित हजारो की संख्या में नागरिक, महिलाएं, युवक-युवतियों ने लिया। आयोजन का संचालन व आभार प्रदर्शन किशोर तलरेजा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments